All Eyes On Rafah Meaning इंटरनेट पर वायरल हो रहा है एक फोटो जिसका मतलब लोगों को पता नहीं चल पा रहा है उसमें लिखा है ऑल आइज ऑन राफाह(All Eyes On Rafah) इस फोटो को काफी लोग अपने इंस्टाग्राम ट्विटर और फेसबुक व्हाट्सएप पर शेयर कर रहे हैं हालांकि कई सारे लोगों को इसकी जानकारी भी नहीं है कि क्या मतलब है इसका और क्यों वह पोस्ट कर रहे हैं सिर्फ एक दूसरे के देखा देखी भी कई सारे लोग पोस्ट कर रहे हैं लेकिन कई सारे लोग इसके मतलब को समझ कर भी पोस्ट कर रहे हैं तो क्या है मतलब आज हिंदी में समझिए बड़े ही सरल भाषा में हम आपको बताने जा रहे हैं
All Eyes On Rafah Meaning
आपको बता दे कि इसका मतलब है आपको पता होगा कि मिडिल ईस्ट में बहुत ज्यादा तनाव चल रहा है इजराइल और फिलीस्तीन के बीच फिलिस्तीन और हमास के द्वारा सबसे पहले इसराइल में घुसकर हमला किया गया यह एक आतंकी हमला था जिसमें कई सारे लड़कियों को किडनैप किया गया और उनको अपने साथ हमास लेकर गए और कई सारे लड़कियों को अभी तक उन्होंने बंधक बनाया है और कुछ समय पहले ही एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें लड़कियों को बहुत ज्यादा प्रताड़ित किया जा रहा था यह इजरायली लड़की थे उनके साथ यौन शोषण तक किया गया है
Airtel Validity Recharge: एयरटेल सिम चालू रखने के लिए सबसे सस्ता ये रिचार्ज है, मिल रहा है डाटा भी
इसके बाद हमास पर इजरायल के द्वारा हमला किया जा रहा है क्योंकि हमास ने पहला युद्ध शुरू की जिसके बाद इसराइल ने अपना जवाब दिया और अब जब कुछ दिन पहले लड़कियों का वीडियो वायरल हुआ जिसमें लड़कियों को बहुत ज्यादा प्रताड़ित किया जा रहा था और उनके चेहरे पर खून देखा जा सकता है उसके बाद इजरायल ने और तेजी से हमला करना स्टार्ट किया है
अब अटैक कर रहा है राफाह कैंप हाउसिंग पे आपको बता दे कि जब इसराइल ने हमला किया तो लाखों घर तबाह हुए इसके बाद rafah में लोग कैंप लगाकर अब रह रहा है अब इसराइल ने डिसाइड किया है कि अब वहां पर भी वह हमला करेगा इसकी सूचना पहले ही उन्होंने दे दी हालांकि वहां पर कई सारे बच्चे बूढ़े और जवान भी रह रहे हैं उनसे अनुरोध किया गया कि वह खाली कर दे
all eyes on rafah meaning in hindi
- ऑल आइज ऑन रफा एक बहुत बड़ा अभियान है जो इसराइल सैनिक द्वारा किए जा रहे हैं हमला से पूरी दुनिया को अवगत कराना है यह हमला गाजा शहर पर चल रहा है दुनिया भर के लोगों का ध्यान खींचने के लिए यह अभियानचलाया गया है
- गाजा में सैनिकद्वारा जमीनी हमले किए जा रहे हैं जिसमें हजारों की संख्या में लोग मर रहे हैं गज और इजरायलऔर हमास के बीच चल रहे लंबे समय से इस युद्ध के कारण एक बार फिर पूरी दुनिया में लोगों की नजर आ गई है
- इस तनाव के बीच खानी आबादी वाले शहर रफा में इजरायली सैनिकों के द्वारा अब जमीनी हमले के वजह से हो रहेहजारों लोगों के मौत पर ध्यान खींचने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लोगजोरों शोरों से जुड़ रहा है
All Eyes On Rafah
इसके बाद भी राफाह में लोगों ने खाली नहीं किया और इजरायल ने एयर स्ट्राइक कर दी जिसके वजह से 45 लोग की जान चली गई जो लोग टेंट में रह रहे थे गज़ा सिटी ऑफ राफाह नाम का जगह है जहां पर कैंप लगाकर लोग रह रहे थे इसके बाद लोग संभावना व्यक्त करने के लिए और इसराइल को जेनोसाइड करने से रोकने के लिए या कैंपियन चलाया है जिसमें यह फोटो कई सारे लोग अपने इंस्टाग्राम पर डाल रहे हैं और इसराइल पर अपनी गुस्सा दिखा रहे हैं बाकी और जानकारी के लिए आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके जरूर जाकर पढ़ ले इंडिया टुडे के द्वारा बड़े ही सरल शब्दों में आपको जानकारी दी गई है
किसी भी जनकारी के लिए Whatsapp में जुड़ जाए