Pan Card New Rule पैन कार्ड आज के समय में हर व्यक्ति के पास आ चुका है क्योंकि बैंकिंग के लिए बैंक में अब आधार कार्ड पैन कार्ड या दो डॉक्यूमेंट कंपलसरी हो चुके हैं आपको जमा करना ही होगा पहले पैन कार्ड कुछ लोगों के पास होता था लेकिन आज देश में जब से बैंक खातों की संख्या बड़ी है और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का चलन आया है तब से लोगों को पैन कार्ड की भी जरूरत पड़ रही है क्योंकि अब कई सारे लोग अपने मोबाइल से ही ₹50000 से ऊपर का ट्रांजैक्शन कर लेते हैं पैसे में पैन कार्ड अगर रहेगा तभी आप ट्रांजैक्शन कर पाएंगे और पैन कार्ड होना आवश्यक है तो ऐसे में एक सवाल आता है कई लोगों के मन में की क्या हमारे पास पैन कार्ड है तो हमें भी इनकम टैक्स भरना पड़ेगाक्या हमें भी 5% 10%अपने कमाई का सरकार को देना पड़ेगा तो आईए देखते हैं क्या कहती है सरकार
Pan Card New Rule
तो सबसे पहले आपको बता दे की पैन कार्ड एक परमानेंट अकाउंट नंबर है इसके जरिए आपका आइडेंटिफिकेशन होता है और आपका इस देश के इनकम में या इस देश में आप जो ट्रांजैक्शन कर सकते हैं इसके लिए एक अप्रूवल के तौर में होता हैलेकिन पैन कार्ड होने का मतलब यह नहीं की आपको इनकम टैक्स देना ही होगा पैन कार्ड होने का यह मतलब नहीं कि आप अगर ₹10,000 ₹20,000 या पूरे साल भर में अगर आप ₹50,000 ₹100,000 कमाते हैं तब भी आपको इनकम टैक्स देना होगा इसके लिए कुछ लिमिट रखी गई है अगर आप उसे लिमिट को पार करते हैं तब आपको इनकम टैक्स देना जरूरी है
Ration Card New Rules : सरकार ने रातों-रात अचानक राशन कार्ड के नियम में किया बदलाव, देखे पूरी खबर।
पैन कार्ड है तो देना पड़ेगा टैक्स?
अगर आपका सालाना इनकम ₹250000 रुपए से ज्यादा होता है तब आप इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं और आपको इनकम टैक्स देना चाहिए इनकम टैक्स भरने की भी कई सारे फायदे हैं और आपको बहुत कम रुपया देना पड़ेगा लेकिन हांढाई लाख से कम अगर आपका सालाना सैलरी है तो आपको ₹1 देने की अभी आवश्यकता नहीं है सरकार कोआप आराम से उन पैसों को रख सकते हैं सरकार आपसे इसका बुरा नहीं मांगती हैलेकिन जैसे ही ₹2,51,000 हो जाते हैं तो आपको टैक्स देना जरूरी है फिर आप टैक्स स्लैब के अंदर आ जाते हैंइंडिविजुअलकोई भी होचाहे वह बिजनेसमैन हो या सैलानी एम्पलाई हो या खुद का कोई बिजनेस करता हो फ्रीलांसर हो या प्रोफेशनल हो या कोई भी हो अगर आपका ₹2,50,000 से ज्यादा का सालाना कमाई है तो आपको टैक्स देना पड़ेगा
किसी भी जनकारी के लिए Whatsapp में जुड़ जाए
New Tax Regime (AY 2024-25):
Income Slab (Rs.) | Tax Rate (%) |
Up to 2,50,000 | Nil |
2,50,001 – 5,00,000 | 5 |
5,00,001 – 7,50,000 | 10 |
7,50,001 – 10,00,000 | 15 |
10,00,001 – 12,50,000 | 20 |
12,50,000 onwards | 30 |