Land Aadhaar Link अब आपकी जमीन से जुड़े सभी परेशानियों की समाप्ति हो जाएगी अब आपकी जमीन को मिलने वाला है 14 अंकों का आधार नंबर इस नंबर के माध्यम से आपके जमीन की सभीजानकारियां पता करवाई जा सकती हैऔर आपके जमीन पर कोई दूसरा व्यक्ति क्लेम भी नहीं कर सकता ना कुछ कोई दूसरा व्यक्ति हथिया सकता है और आपको जमीन रजिस्ट्री करवाते वक्त या फिर जमीन की खरीद आ रही औरबेचते वक्त भी आपको आसानी होगी आपको बता दे भू आधार सरकार की तरफ से लांच किया गया है इसकी मदद से अब ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जितने भी खाली जमीन है या फिर आपकी जमीन की मापी की जाएगी और आपको एक 14 नंबर काआधारनंबर दिया जाएगा इसके माध्यम सेआपकी जमीन की पहचान होगी और आपसे क्या ताल्लुक है यह सभी जानकारियां पता लग पाएगी क्या है पूरा मामला और कब तक यह शुरू किया जा सकता है आईए देखते हैं
Land Aadhaar Link
जब से आधार कार्ड इस देश में आई है तब से कई सारे क्रांतिकारी बदलाव देखे गए हैं पहले आपको सिम कार्ड खरीदते वक्तआपको अपने दस्तावेज जमा करने होते थे लेकिन अब आप अपने अंगूठे के निशान के माध्यम से सिम कार्ड खरीद पाते हैं आप आधार कार्ड को एक सर्वोच्चपहचान पत्र के रूप में पूरे देश भर में माना जाता है आधार कार्ड की वजह से विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सीधा लाभार्थी के बैंक खाता तक पहुंचती है इस कारण आधार कार्ड काफी ज्यादा जरूरी दस्तावेज बन चुका है इसी तर्ज पर अब ग्रामीण और सारी क्षेत्र में भूमि सुधार को लेकर के सरकार ने बजट 2024 में कई बड़े कदम उठाए हैं
किसी भी जनकारी के लिए Whatsapp में जुड़ जाए
इसके अंतर्गत अब ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि के लिए विशिष्ट पहचान संख्या या कहे तो भू आधारका प्रस्ताव रखा गया हैइसके अलावा अगर बात करें शहरी भूमि अभिलेख के डिजिटल कारण का भी प्रस्ताव रखा गया है सरकार अगले 3 सालों में इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए राज्य सरकार को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएगी भू आधार कार्ड से जमीन से जुड़े विवाद भी खत्म होंगे और मालकिन ने हक भी अब स्पष्ट हो जाएगा और लोगों को जमीन से जुड़े परेशानियों से अब हाल मिलेगी
कैसे काम करता है भू-आधार
आपको बता दे कीइस योजना से पहले जीप कैसे तकनीक की मदद से जमीन का जियो टैग किया जाता था इसके बाद सर्वेक्षण करने वाले भूमि की सीमा का भौतिक सत्यापन और मैपव्यक्तिगत रूप से किया जाता थायह करने के बाद जो रिकॉर्ड एकत्रित किया जाता है उसको भूमि रिकॉर्ड प्रबंधन प्रणाली में दर्ज कर दिया जाएगा इसके बाद सिस्टम अपने आप खुद भूखंड के लिए 14 अंकों का एक भू आधार संख्या तैयार करेगा और यह भू आधार संख्या रिजल्ट रिकॉर्ड से जुड़ा होगा और आपके सभी जानकारीआपकी जमीन से जुड़ी और आपसे जुड़ी उसमें दर्ज हो जाएगी और बाद में आपको आपके जमीन प्राप्त करने में किसी प्रकार की कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा इससे एक अलग पहचान मिल जाएगी आपकी जमीन की
Toll Tax New Rule : अब टोल देने के लिए नहीं रुकना पड़ेगा, fastag से भी राहत, कम हो जायेगा टोल टैक्स
Land Aadhaar Process
भू आधार और जिसे हम जमीन और आधार को लिंक करने की योजना बता रहे हैं इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में जितने भी खाली जमीन या भूमि है इसको 14 की एक पहचान आईडी दी जाएगी जिसेभू आधार बोला जाएगा इस प्रक्रिया में भूमि की पहचान संख्या के साथ उसका मानचित्र सर्वे स्वामित्व और किसानों का रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा सरकार के इस बड़े कदम से किसानों को कृषि ऋण मिलने में आसानी हो जाएगी और इसके अलावाउनको दूसरी कृषि सुविधाओं का भी लाभ मिलना शुरू हो जाएगा वही सारी क्षेत्र में जो जमीन है उनके भूमि अभिलेखन को जीआईएस मैपिंग के साथ डिजिटल किया जाएगा