Kuwait Workers Salary मिडिल ईस्ट में एक देश है कुवैत नाम से यहां पर भारत से काफी लोग जाते हैं काम करने के लिए कोई प्रोफेशनल काम करने जाता है तो कोई मजदूरी करने जाता है तो कोई फ्रीलांसिंग करता है कुवैत लोग इसलिए जाते हैं क्योंकि एक कुवैत डिनर के बदले भारत में मिलता है 272 रुपए इसी को देखकर काफी सारे लोग कुवैत में काम करना चाहते हैं चाहे वह छोटे-मोटे काम हो या फिर बाद काम हो वहां पर मजदूर डॉक्टर डेंटिस्ट इंजीनियर ग्राफिक डिजाइनरकाफी सारे भारतीय माल के लोग वहां पर कार्य कर रहे हैंतो ऐसे में आप भी हो सकता है सो रहे हो विदेश जाकर पैसे कमाने का तो आपको भी कुछ जानकारी पता होना जरूरी है कि क्या-क्या काम कर सकते हैं और कितना रुपया मिलता है कुवैत में काम करने का और अभी एकदुर्घटना भी हुई है इसके बारे में भी हम आपको जानकारी देने जारहे हैं
Kuwait Workers Salary
कुवैत दुबई सऊदी यह सभी जगह पर काफी भारतीय लोग कार्य कर रहे हैं मजदूरी से लेकर बड़े-बड़े प्रोफेशनल कार्य भी कर रहे हैं जो प्रोफेशनल कार्य कर रहे हैं उनकी जिंदगी तो बेहतर है लेकिन जो मजदूर है जो मजदूर है जो कि घर बनाते हैं रोड बनाने मदद करते हैं बकरी चढ़ाते हैं ऊंट चढ़ाते हैं साफ सफाई करते हैं मॉल में काम करते हैं इस तरह के कार्य करने वालेलोगों का हमेशा से शोषण होता चला आ रहा है इसको लेकर भारतीय सरकार भी समय-समय पर कदम उठाते रहती है और समय-समय पर इन देशों में भी इसका विरोध होता रहता है
नया जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि लगभग 10 लाख से भी ज्यादा लोग कुवैत में कार्य कर रहे हैं जो कि वहां के मजदूरों और कामगारों में 30% के हिस्सेदारी है भारतीय लोगों की जो वहां पर कार्य कर रहे हैं आपको बता दे कीलोग पैसे के लिए वहां पर कार्य करने जाते हैं लेकिन उनका शोषण भी होता है कई सारे लोगों को कुछ अच्छा काम बात कर वहां पर कुछखराब काम दे दिया जाता हैऔर सही पैसे भी नहीं देते हैं और वह कॉन्ट्रैक्ट में बंद जाते हैं जिसके वजह से वहवापस भी नहीं आ सकते
- मजदूरों को जो रोड बनाने में होटल बनाने में ईटा पत्थर उठाने के लिए 40 से ₹50000 तक उनको मिल जाता है
- फूड पैकेजिंग भेड़ बकरी चराना साफ़ सफाई इत्यादि काम के लिए मिलते हैं 30 से ₹40000
- माल का वहां पर बढ़ रहा है इसके लिए माल मैनेजर के जॉब के लिए ₹100000 तक मिल जाता है जाता है
- इंजीनियर को कुवैत में मिलते हैं 120000 से 140000 रुपए
Kuwait Workers Incident
कुछ दिन पहले की एक घटना है जिसमें कुवैत में एक बिल्डिंग में आग लगी जहां पर भारतीय मूल के निवासी जो मजदूर हैं जो कामगार है उसे बिल्डिंग में रहते हैं उसमें आग लग गई जिसकी वजह से 40 से भी ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई जिसके बाद भारत सरकार ने वहां पर तेजी से महिम चलाया है उन लोगों की सेवा करने का पहचान करने का ताकि घर परिवार को सूचित किया जा सके अगर हो सके तो वहां से उनके सब को भी वापस लाया जाए लेकिनकुवैत और अरब देशों में काम करने वाले लोगों की जिंदगी बेहतर करने के चक्कर में वह लोग शोषण का शिकार हो रहे हैं लोग परेशान है अपने घर परिवार के लिए वह अपने जीवन को गलत जगह धकेल रहे हैं
किसी भी जनकारी के लिए Whatsapp में जुड़ जाए