Mahtari Vandana Yojana महतारी वंदन योजना सरकार ने एक और योजना जारी कर दिया लोगो को मदद पहुचने के लिये यह योजना का लाभ छतीसगढ़ के लोग ले सकते है क्या है ये योजना और आप कैसे इस योजना का लाभ ले सकते है आएये देखते है आप को बता दे की इस रविबार को प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा इस योजना को जरी किया गया है आप भी इस योजना का लाभ ले सकते है लकिन आप को इस के लिये ऑनलाइन आवेदन करना होगा
किसी भी जनकारी के लिए Whatsapp में जुड़ जाएं
Mahtari Vandana Yojana

छतीसगढ़ की सरकार के तरफ से माता अवं बहनों को इस योजना का लाभ मिलेगा आप को बता दे की ऐसे लोग जो विवाहित है, विद्वहा यह और जो आर्थिक रूप से कम्जोर्र है उन को 1000 रुपये उन के खाते मे सीधा बैंक के माध्यम से पहुचाया जायेगा आप को बता दे की छतीसगढ़ की सरकार जो की भाजपा की है
उन के द्वारा वादा किया गया है 1000 रुपये की मदद का हर महीने 70 लाख से ज्यादा माता अवं बहनों को इस का लाभ मिलेगा आज महतारी वंदन योजना के तहत पहला क़िस्त 1000 रुपये का जारी कर दिया गया है 655 करोड़ की क़िस्त जरी की गई है Mahtari Vandana Yojana
महतारी वंदन योजना क्या है?
आप को बता दे की छतीसगढ़ सरकार के द्वारा महिलाओ को जो कमजोर वर्ग से आते है उन को 1000 का मदद हर महीने सरकार के द्वारा पहुचाया जायेगा ऐसे महिलाये जो 23 – 60 वर्ष के बीच के है विवाहित या विधवा होना चाहेए छतीसगढ़ का रहने वाला होना चाहेए और उन के परिवार की आय 2.5 लाख से ज्यादा नहीं होने चाहेए तभी मिल पायेगा
ये डाक्यूमेंट्स देना होअगा
- आधार कार्ड
- रासन कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- एक चालू मोबाइल नंबर
- बैंक खता पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
कैसे करे महतारी वंदन योजना के लिये अप्लाई
Mahtari Vandana Yojana आप ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते है आप को दोनों जगह पे इन दस्तावेज के जरूरत पड़ेगी
ऑफलाइन अप्लाई करने के लिये आप नजदीकी आगनबाडी केंद्र , पंचायत भवन वार्ड महिला अवं बाल विकाश मे जाना है और और वही से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है आगे की सभी प्रक्रिया की जानकारी आप को मिल जाएगी वह पे ही
ऑनलाइन करने के लिये आप को एक गूगल फॉर्म को भरना है वहा पे ही आप को सारा डिटेल को डाल देना है उस के बाद आप को अप्लाई कर सकते है