Old Pension Scheme Vs New Pension Scheme देश में एक बार फिर से पुराने पेंशन स्कीम(OPS) को लागू करने के लिए आंदोलन सत्याग्रह और कई सारे राज्यों में तो ओल्ड पेंशन स्कीम को फिर से लाया जा रहा है जैसे उत्तर प्रदेश में भी कुछ नियमों और कुछ लोगों के लिए पुराने पेंशन स्कीम(OPS) को चुनने के लिए एक मौका दिया जा रहा है तो झारखंड में और महाराष्ट्र में भी ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किया जा रहा है ऐसे में कई सारे लोग को यह पता नहीं है कि अंतर क्या है पुराने पेंशन स्कीम(OPS) और नई पेंशन स्कीम (NPS) मेंक्यों लोग पुराने पेंशन स्कीम(OPS) को चुन रहे हैं क्यों लोगों को नई पेंशन स्कीम (NPS) से हो रही है तकलीफ और क्या-क्या अंतर है इन दोनों पेंशन स्कीम में लिए देखते हैं
Old Pension Scheme Vs New Pension Scheme
किसी भी राज्य या केंद्र कर्मचारी जबअपनेकार्यकाल से रिटायर होता है मतलब 10 साल या फिर 50 साल काम करके रिटायर होता है तो उसे एकपेंशन दिया जाता है जिससे कि उसका जो बुढ़ापा है वह सुरक्षित हो इस रिटायरमेंट बोला जाता है रिटायरमेंट में लोगकार्य नहीं कर सकते लेकिन उनके जीवन को जीने के लिए उनको पैसे की जरूरत होती है क्योंकि लोग अपने मौजूदा जीवन को जीने में अपना सैलरी का पूरा पैसा खर्च कर देते हैं जिसके बाद उन्हें बुढ़ापे में परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे में सरकार पेंशन देती आ रही हैसालों से पहले पुराने पेंशन स्कीम(OPS) में ज्यादा फायदे मिलते थे तो नई पेंशन स्कीम (NPS) में कुछ बदलाव किया गया है तो यह देखते हैं क्या-क्या बदलाव है और क्यों लोगों को पसंद नहीं आ रहा है नया पेंशन स्कीम एनपीएस
Old Pension Scheme
पुराने पेंशन स्कीम(OPS) में आपकेरिटायरमेंट प्लान को बनाया जाता था इस प्लान मेंआप भी कुछ पैसा डालते थे तो कुछ पैसा सरकार डालती थीइसमें आपकोनिश्चित पेंशन दिया जाता था यह आपकी अंतिम सैलरी पर निर्भर करता था और आपने कितने सालों तकउसे आर्गेनाइजेशन में काम किया है इस पर निर्भर करता थायह रहे पुराने पेंशन स्कीम(OPS) के फायदेऔर नुकसान
- पुराने पेंशन स्कीम(OPS) मेंआपको हर महीने आपका अंतिम सैलरी के 50% आपको महीने में दिया जाता है
- पुराने पेंशन स्कीम(OPS) में टैक्स की कोई संभावना नहीं थी आपको टैक्स नहीं देना पड़ता था
- पुराने पेंशन स्कीम(OPS) में आपको निश्चित हर महीनेपेंशन आई थी यह मार्केट या फिर किसी और चीज पर निर्भर नहीं होता था
DA Hike Update : केंद्रीय कर्मचारियों की मोज, डीए में हुआ बड़ा बढ़ोतरी।।
New Pension Scheme
नया पेंशन स्कीम को 2004 में लागू किया गया थाइस पेंशन स्कीम को और ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके इसलिए बनाया गया था इसमें आपकोकुछ पैसा जमा करना होता हैऔर यह पैसाकिसी अच्छे स्कीम में लगाया जाता हैजिससे कि आपको ज्यादा फायदा मिल सके ज्यादा रिटर्न मिल सके
- नई पेंशन स्कीम (NPS) मेंएंप्लॉय होता है उसे 10% अपने सैलरी का जमा करना होता है हर महीने
- नई पेंशन स्कीम (NPS) के 60% पैसेटैक्स के बाहर होते हैंलेकिन 40% पर आपको टैक्स देना होता है
- नहीं पेंशन स्कीमजिसे एनपीएस बोला जाता है मार्केट से लिंक होते हैं स्टॉक मार्केट म्युचुअल फंड इंडेक्स फंड से लिंक होते हैंयह पूरा आपके मार्केट के ऊपर निर्भर होता है और इसमें आपको ज्यादा भी रिटर्न मिल सकता है तो आपको कभी रिटर्न की गारंटी नहीं होती है इसमें
किसी भी जनकारी के लिए Whatsapp में जुड़ जाए
इस पोस्ट से आपको पुराने और नई पेंशन स्कीम (NPS) के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त हो गई होगीआपको सभी जानकारी हमने इसके फायदे नुकसान सभी बताएं हैं और क्यों लोग पुराने पेंशन स्कीम(OPS) को चुन रहे हैंक्यों नई पेंशन स्कीम (NPS) को लोग पसंद नहीं करते
Google work from home लाखों कमाओ बस 30 मिनट रोज काम कर