Sim Card New Rule टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की तरफ से नएजानकारी निकाल कर आ रही है और नए प्रस्ताव तैयार किया गया है अगर आपके मोबाइल फोन में लगा है दो सिम तो अब आपको पड़ेगा महंगा आपको देना पड़ेगा पेनल्टीअगर आप भी तो सिम कार्ड फोन में लगा कर रखे हैं और आप उसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं तो ऐसे में आपको देना पढ़ सकता है जुर्माना क्या है पूरी खबर आईदेखते हैं
Sim Card New Rule

आपको बता दे कि देश में 219 मिलियन से भी ज्यादा मोबाइल नंबर है जो कि सिर्फ फोन में लगे हुए हैं और उसका उपयोग लोग नहीं करते हैं नहीं उसे पर रिचार्ज करते हैं नहीं उसे पर इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल आता है ऐसे मेंअगर आप के पास भी ऐसे सिम कार्ड उपलब्ध है आपने भी अपने मोबाइल में ऐसा सिम लगा के रखा है जिसको नवोदय आप सिर्फ अपने बैंक के अकाउंट में या फिर अपने ओटीपी के लिए रखा हुआ है तब
BSNL 4G Sim Home Delivery: अब घर पर डिलीवर होगा सिम, मिल रहा है free 4G डाटा एंड अनलिमिटेड कालिंग
आपको महंगा पड़ने वाला हैएट की नई रिपोर्ट के मुताबिक ट्राई जल्दी ही सिम कार्ड के नियमों में बदलाव कर सकता है ट्राई ने माना है कि अगर बिना जरुरत के कोई फोन में दो सिम लगाकर इस्तेमाल कर रहा है तो उसे अब तो जुर्माना देना पड़ सकता है इसके साथ हीपहले लोग सिर्फ वैलिडिटी रिचार्ज करते थे लेकिन अब उनको अलग से रिचार्ज करना भी पढ़ सकता है
किसी भी जनकारी के लिए Whatsapp में जुड़ जाए
Sim Card New Rule IN Other Country
आपको बता दे कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक कई सारे ऐसे लोग हैं जो कि दो सिम उपयोग कर रहे हैं जिनको जरूरत नहीं है कई सारे देशों में अभी एक सिम कार्ड का ही नियम चल रहा है जैसे ऑस्ट्रेलिया सिंगापुर बेल्जियम फिनलैंड ब्रिटेनयूनान पोलैंड जैसे देशों में आप मात्र एक फोन में एक सिम का उपयोग कर सकते हैं