SIM Card Ruleअब अगर आप भी मल्टीप्ल सिम कार्ड अपने नाम पर लेते हैंतो अब आपको परेशानी होने जा रही है सरकार ने बड़ा कदम उठाया है ऐसे लोग जो कई सारे सिम कार्ड अपने नाम पर या फिर किसी दूसरे माध्यम के जरिए अपने फोन में उपयोग करते हैं तो उनको अबछोड़ नहीं जाएगा उन पर कार्यवाही की जाएगी यहनएटेलीकॉम एक्ट के अंदर इसकी जानकारी दी गई है अगर एक व्यक्ति के पास लिमिट से ज्यादा सिम कार्ड है इसका मतलब हुआकिसी फ्रॉड कम या फिर किसी गलत चीज के लिए उसको इस्तेमाल कर रहा हैक्या है लिमिट औरक्योंयह कदम उठाया गया है और क्या परेशानी हो सकती है आपको कितना फाइन देना पड़ सकता है कितना जेल जाना पड़ सकता है यह सभी जानकारी आपको मिल जाएगी
SIM Card Rule

अगर आपके भी नाम से है कई सारे सिम कार्ड 1 2 3 नहीं बल्कि अगर आपके पास8 सिम कार्ड भी है तब भी आपको परेशानी नहीं होगी लेकिन इसका लिमिट जो है आप तय कर दिया गया है अगर आपका नाम से कुछ रीजन मैं 9 सिम कार्ड आप ले सकते हैं और कुछ रीजन जैसे कीजम्मू कश्मीर असम और नॉर्थ ईस्टमें इस लिमिट को छे रखा गया है अगर आपके पास इससे ज्यादा सिम कार्ड होता है तो आप पर कार्यवाही की जा सकती है आप पर 2 लाख तक का जुर्माना लग सकता है और अगर आपने फ्रॉड के जरिए या फिरकिसी दूसरे व्यक्ति केगलत तरीके से डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करके अगर आपने सिम कार्ड लिया है तो आपको 50 लाख तक का जुर्माना और 3 साल की सजा हो सकती है
SIM Card Rule Fine OR Jail
आपको बता दे अगर आपके पास सिम कार्ड है और आप जो सिम कार्ड से ज्यादा लेते हैं तो ऐसा कोई भी नियम या कानून नहीं है जो कि आपको किसी फाइन या फिर आपको जेल के अंदर डाल देगा बल्कि आपका सिम कार्ड को बंद किया जा सकता है लेकिन नई टेक्नोलॉजी एक्ट 2023 मेंअगर आपगलत तरीके से फ्रॉड चीटिंग औरकिसी दूसरे व्यक्ति के गलत तरीके से डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करके अगर आप सिम कार्ड को लेते हैं तो आपको 3 साल तक की सजा हो सकती है और 50 लाख जुर्माना या फिर 3 साल जेल और 50 लाख जुर्माना दोनों आपको देना पड़ सकता हैअगर किसी व्यक्ति के पास जो सिम कार्ड या फिर 6 सिम कार्ड से ज्यादा है तोअभिषेक मित्र काउंसिल डीएसके लीगल ने बताया किअगर किसी के पास लिमिट से ज्यादा सिम कार्ड है तो उन्हें इसका मतलब है कि गलत तरीके से उसे लिया गया है
किसी भी जनकारी के लिए Whatsapp में जुड़ जाए
अगर दूसरे व्यक्ति ने भी लिया आपका नाम से सिम तो आपको होगी सजा
आपको बता दे कि कई बार दूसरे के डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करके गलत लोग सिम कार्ड ले लेते हैं ऐसे में आपका नाम से अगर जो सिम कार्ड से ज्यादालिया गया है आपने नहीं लिया किसी दूसरे ने लिया है फिर भी आप ही को सजा होगी आप पर कार्रवाई की जाएगी इसलिए आपसे अनुरोध होता है कि आप उन्हें आधार कार्ड के माध्यम से चेक करें कि कितनासिम कार्ड आपके नाम पर रजिस्टर्ड है सिर्फ आधार कार्ड ही नहीं वोटर आईडी कार्डड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि का इस्तेमाल करके अपने कितना सिम कार्ड लिया है इसकी जानकारी पता लगाई जा सकती है और टेलिकॉम ऑपरेटर भी पता लगा सकता है और अगर आपके पास जो सिम कार्ड है तो इससे ज्यादा सिम कार्ड आपको नहीं दिया जाएगा
Check Sim Card On your Name: https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/